एलोवेरा (Aloe Vera): गुणों का खजाना, निखारे आपका सौंदर्य (8 Amazing Beauty Benefits of Aloe Vera Gel)
एलोवेरा में मुहांसों की रोकथाम के लिए और स्किन के दाग-धब्बों को हटाने वाले काफी शक्तिशाली गुण मौजूद होते हैं। एलोवेरा में औक्सिन (Auxin) और गिब्बेरेल्लिंस, दो कंपाउंड मौजूद होते हैं, जो घाव भरने में निपुण होते हैं और इसके साथ ही स्किन में मौजूद निशानों को जल्दी और नैचुरल ढंग से साफ कर देते हैं। इसीलिए एलोवेरा को एक अच्छा स्किन क्लींजर भी माना जाता है। 1 चम्मच एलोवेरा जैल में 4 से 5 बूँद टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) की मिलायें और मुहांसों वाली जगह पर लगायें। यह मुहाँसों के लिए एक बहुत अच्छी नैचुरल रेमेडी है।
Read More