चेहरे के काले निशान मिटाने का आसान उपाय
अगर मोटापे या किसी और वजह से आपकी गर्दन का रंग चेहरे की तुलना में काला हो गया है तो रात को सोने से पहले गर्दन पर आलू का रस लगायें। इसे लगाने के लिए आलू को किस कर उसका रस निकाल लें, चाहें तो इसमें नीम्बू के रस की कुछ बूंदें डाल लें।अब इसे गर्दन में चारों तरफ अच्छी तरह मलें और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब तक अंतर न दिखे, नियमित इस्तेमाल करें।
Advertisements
5
0.5