अगर आप चेहरे पर ब्लैकहैड्स (छोटी काली फुंसियाँ) से परेशान हैं, तो लगभग 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें पेस्ट बनने तक एप्पल साइडर विनेगर (अगर विनेगर नहीं है तो नीम्बू) डालें। दोनों को अच्छी तरह मिलायें। अब अपने चेहरे को साफ़ कर 5 मिनिट के लिए हलकी भाप दें या फिर गर्म पानी में कपड़ा भिगो कर 5 मिनिट के लिए उससे पूरा चेहरा ढंके जिससे उसकी भाप त्वचा में समा सके। अब त्वचा को साफ़ कर यह पेस्ट पूरे चेहरे पर लगायें और 15 मिनिट लगा रहने दें। बाद में साफ़ पानी से चेहरा धो लें, ऐसा हफ्ते में कम से कम दो बार करें। त्वचा से ब्लैकहैड्स बाहर आ जाएंगे : ) 🙂 🙂
Advertisements
0