*इसके लिए, बाज़ार से अश्वगंधा रॉ (raw) फॉर्म में खरीदें और इसे अच्छी तरह सुखा कर, मिक्सर में पीस बारीक चूर्ण बना लें।
*इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में रखें।
*रात्रि में एक गिलास दूध में लगभग एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण डाल कर लगभग 5 मिनट उबाल लें।
*इसके गुण बढाने के लिए इसमें खारक या खुबानी (Apricot dried) या मखाने/छुहारे मिला सकते हैं।
*आप इसे बिना उबाले भी हलके गुनगुने दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।
*यह पुरुषों के लिए एक सर्वोत्तम टॉनिक है।
*महिलायें भी कमजोरी की स्थिति में इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
0.5
0