Sun. Sep 8th, 2024
    पुरुषों और महिलाओं में किसी भी तरह की कमजोरी को दूर करने के लिए अश्वगंधा सर्वश्रेष्ठ औषधि है। इसका सेवन करने के लिए, बाज़ार में उपलब्ध पाउडर या टेबलेट की बजाय घर पर ही इसे इसे तैयार कर इस्तेमाल करें।

    Advertisements

    *इसके लिए, बाज़ार से अश्वगंधा रॉ (raw) फॉर्म में खरीदें और इसे अच्छी तरह सुखा कर, मिक्सर में पीस बारीक चूर्ण बना लें।

    *इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में रखें।

    *रात्रि में एक गिलास दूध में लगभग एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण डाल कर लगभग 5 मिनट उबाल लें।

    *इसके गुण बढाने के लिए इसमें खारक या खुबानी (Apricot dried) या मखाने/छुहारे मिला सकते हैं।

    *आप इसे बिना उबाले भी हलके गुनगुने दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।

    *यह पुरुषों के लिए एक सर्वोत्तम टॉनिक है।

    *महिलायें भी कमजोरी की स्थिति में इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

    By Caring You Online

    "Caring You Online" is a platform, where you can find all the information related to health, beauty, and personal care. All the content on this website is written and reviewed by a team of health care professionals.

    2 thoughts on “कैसे बढ़ायें यौन शक्ति या सेक्स पॉवर (वाजीकारक): Enhance Sex Power”

    Leave a Reply